छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: जमीन विवाद में काला जादू और टोना, तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमधा गांव में जमीन को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपी पक्ष ने प्रार्थी निर्मल जैन से बदला लेने के लिए नींबू, मिर्ची और हड्डी को इकट्ठा कर काला-जादू करने की धमकी दी.

काला जादू और टोना का सामान

By

Published : Jun 16, 2019, 10:03 PM IST

दुर्ग: जिले के धमधा ब्लॉक में दो पक्षों का जमीन विवाद काला जादू और टोना- टोटका तक जा पहुंचा है. आरोपी प्रार्थी के घर पर काले कपड़े से अपना चेहरा ढककर काला जादू कर रहा था. इसी बीच कुत्ते के भौंकने से प्रार्थी की नींद खुली और सीसीटीवी की मदद से उसकी शिनाख्त की गई. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ अंधविश्वास फैलाने पर टोनही एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

मामला धमधा गांव का है, जहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपी पक्ष ने प्रार्थी निर्मल जैन से बदला लेने के लिए नींबू, मिर्ची और हड्डी को इकट्ठा कर काला-जादू करने की धमकी दी.

दरवाजे के बाहर मिला टोना-टोटका का सामान
धमधा पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे की है, जहां कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर प्रार्थी निर्मल जैन का परिवार किसी चोर के होने की आशंका से जाग गया. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो वहां नींबू, अगरबत्ती, हड्डी का टुकड़ा, कुमकुम और टोटके का अन्य सामान के साथ काला कपड़ा लपेट कर बैठे व्यक्ति को देखा गया. पड़ोसियों की मदद से निर्मल जैन ने आरोपियों को पकड़कर उसके मुंह से कपड़ा हटाया तो वह दिलीप सेन और उसके बेटे उमेश और मनोज निकले.

आरोपी ने पूरे परिवार को बर्बाद करने की दी धमकी
निर्मल जैन ने पिता और उसके बेटों के चेहरों से कपड़ा निकाला तो दिलीप सेन बौखला गया और वह कहने लगा कि मेरी जमीन को हड़पा है, अब मैं तुझे नहीं छोड़ूंगा और आरोपी ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौच करते हुए झूमाझटकी भी की. वहीं धमकी देते हुए कहा कि अपने तंत्र-मंत्र के प्रभाव से उसके परिवार को बर्बाद कर देगा.

आरोपी पर टोनही एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके बाद प्रार्थी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने दिलीप सेन और उसके बेटे मनोज, उमेश पर टोनही एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details