दुर्ग: फसल खराब हाेने से आहत एक युवा किसान की आत्महत्या के मामले में भाजपा विधायक दल की जांच टीम किसान के घर पहुंची. जांच टीम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन सहित भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. शिवरतन शर्मा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान की मौत का मुख्य कारण खेत मे छिड़काव किए गए नकली दवाई है. साथ ही कृषि अधिकारी की वजह से आहत होकर किसान ने आत्महत्या की है. उन्होंने सरकार से मृतक परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के सदस्य को नौकरी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
किसान ने रेगहा पर लिया था खेत
4 अक्टूबर को मातरोडीह में रहने वाले युवा किसान डुगेश निषाद ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को मृतक किसान के पास एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें फसल खराब होने का जिक्र था. किसान परिवार के घर पर मातम पसरा हुआ है. युवा किसान डुगेश निषाद साढ़े 6 एकड़ खेत में धान की फसल पर भूरा कीड़ा लग चुका था. मृतक 4 एकड़ खेत को रेगहा पर लिया था, जो खराब हो चुकी थी.