दुर्ग/रायपुर/रायगढ़ : बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तीन जिलों में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. बता दें कि दुर्ग, रायपुर और रायगढ़ में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. भाजपा ने धमधा नगर पंचायत चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा जिला मुख्यालय में चयन समिति की बैठक के बाद दुर्ग जिला अध्यक्ष उषा टावरी को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके आलावा तिल्दा, आरंग अभनपुर और खरोरा के लिए भी प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. साथ ही रायगढ़ के 48 वार्डों में भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है.
धमधा नगर पंचायत से 15 प्रत्याशियों की सूची
- वार्ड क्रमांक 1 सुभद्रा देवांगन
- वार्ड 2 मलिक मोहम्मद कुरैशी
- वार्ड 3 अरुणी दानी
- वार्ड 4 विजेंद्र दानी
- वार्ड 5 भूषण धीवर
- वार्ड 6 प्रतिमा यादव
- वार्ड 7 शशि यादव,
- वार्ड 8 चेतन सोनकर
- वार्ड 9 पीयूष ताम्रकार
- वार्ड 10 मेनका राकेश सोनी
- वार्ड 11 कुमारी बाई डोंडरे
- वार्ड 12 राजेंद्र ताम्रकार
- वार्ड 13 कुंजीलाल ताम्रकार
- वार्ड 14 पवन साहू
- वार्ड 15 हीरौंदी बाई साहू