छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के उतई में कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत, 2 की मौत और 13 घायल - उतई में कार और ट्रेक्टर में भिड़ंत

दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र के धौराभाठा के पास ट्रैक्टर और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई है. big road accident in utai इस हादसे में 2 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. utai thana area जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल लाया गया है.

big road accident in utai
उतई में कार और ट्रेक्टर में भिड़ंत

By

Published : Jan 8, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 12:05 AM IST

दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र के धौराभाठा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. big road accident in utai धौराभाठा के पास ट्रैक्टर और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई है. इस टक्कर में 2 लोग की मौत हो गई है. utai thana area साथ ही कार में सवार अन्य 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही road accident in durg है.

क्या है पूरा मामला: उतई पुलिस ने बताया कि "भिलाई के भीमनगर सुपेला इलाके से कार में 16 लोग सवार होकर बटरेल में आयोजित मड़ई मेले में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान धौराभाठा मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रेक्टर से कार जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कार ड्राइवर और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि 13 लोग घायल हो गए.

हादसे में 13 घायल, दो की हालत गंभीर: घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उतई पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उतई पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरी घटना उतई थाना क्षेत्र की है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों को पहचान सुपेला भीमनगर के चूरामन राहुलकर(55) और सुमित्रा(60)के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:कुम्हारी में मामूली विवाद पर बदमाशों का युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत


रोड पर लगी वाहनों को लंबी कतार: घटना के बाद सड़क के दोनो तरफ वाहनों को लंबी कतार लग गई थी, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटकर पुलिस की मदद से जाम को क्लियर किया गया. उतई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घायलों में ये लोग शामिल हैं. घायलों की बात की जाए तो इसमें भगवती साहू, हेमिन साहू, तृषिका साहू, बद्रीप्रसाद,श्रद्धा राहुलकर,चमन साहू,लोकेश्वरी साहू,खिलेन्द्र साहू, निशा साहू, योगिता साहू,मनोज साहू,आफताब, और अंजलि साहू शामिल हैं.

Last Updated : Jan 9, 2023, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details