दुर्ग भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हो गया है. बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में क्रेन नंबर 113 शिफ्ट रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई. इस दौरान रूम में बैठे कर्मचारी क्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. सुबह के वक्त यह घटना हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान बच गई.
कैसे हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार, मैकेनिकल शिफ्ट रूम में कर्मचारी बैठे हुए थे. अचानक से क्रेन के मैग्नेट ने बिल्डिंग को ठोकर मार दी. पल भर के लिए लगा जैसे भूकंप आया है. कुछ समझ पाते, तब तक खिड़की का शीशा टूटकर गिर चुका था. ऊपर मंजिल पर लगा कूलर ठोकर की वजह से टूटकर अंदर घुस गया. कूलर लोहे के फ्रेम में होने की वजह से नीचे नहीं गिरा. सरिया का बंडल उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जाता है. सरिया का बंडल उठाने के लिए क्रेन में मैग्नेट लगा हुआ है. यही मैग्नेट का हिस्सा बिल्डिंग से टकराया.