दुर्ग:आज होली का पर्व है. पूरे देश में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास में रंगों के त्योहार होली पर समाज के विभिन्न लोगों के साथ होली मनाई. रंग व गुलाल लगाकर सभी को शुभकामनायें दी. दुर्ग में होली पर गाये जाने वाले फाग गीत गाकर सीएम भूपेश बघेल ने नगाड़ा (Bhupesh Baghel played the drum in Holi) बजाया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि होली पर्व आम जनमानस अपने खुशी एवं आनंद के लिये मनाते हैं. लेकिन पर्व के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा करना भी बहुत जरूरी है. पर्यावरण के कारण सभी लोग सुरक्षित जीवन यापन कर पा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:कोरबा में दो साल बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर होली मिलन समारोह