भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र में चार दोस्त शीतला तालाब पहुंचे. चारों दोस्तों ने मछली पकड़ने का प्लान बनाया. मछली पकड़ने के लिए कोई साधन नहीं होने के कारण युवकों ने ही एक लकड़ी की डोंगी बना ली. उसमें सवार होकर सभी तालाब में उतर गए.
डोंगी पलटने से तालाब में डूबा युवक: तालाब में डोंगी उतारने के बाद कुछ देर तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन डोंगी जैसे ही बड़े तालाब के बीच में पहुंची, वह अनियंत्रित होकर पलट गई. डोंगी के पलटने के बाद उसमें सवार तीन युवक तैरने लग गए लेकिन एक युवक को तैरना नहीं आता था. जिससे वह डूबने लगा. तीन युवक किसी तरह तैरकर तालाब के किनारे पहुंच गए. उन्होंने देखा कि उनके साथ मौजूद प्रकाश तालाब के किनारे नहीं पहुंचा. इसके बाद लड़कों ने इसके बारे में नजदीकी थाने में बताया.