दुर्ग:काफी लंबे समय बाद जिले में मानव तस्करी की एक रिपोर्ट दर्ज हुई है. जिसमें एक महिला ने अपने ही पति पर दुष्कर्म करने और उसका सौदा करने का आरोप लगाया है. महिला ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जहां से कोर्ट ने आरोपी पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
Bhilai News: महिला ने राजस्थान में रहने वाले पति और ससुराल वालों पर लगाया सौदा करने का आरोप - दुर्ग कोर्ट
Bhilai News दुर्ग में मानव तस्करी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर उसे अनैतिक काम करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला:महिला भिलाई के नेवई क्षेत्र की रहने वाली है. चार साल पहले उसकी शादी राजस्थान में हुई थी. शादी के बाद ससुराल गई. महिला ने आरोप लगाया कि वहां पति और ससुराल वाले उसे परेशान करते थे. साल भर पहले महिला वहां से भाग कर भिलाई आ गई और महिला थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति और ससुराल वाले उस पर अनैतिक काम करने का दबाव बना रहे थे. जिसके चलते किसी तरह वो वहां से वापस भिलाई आ गई.
कोर्ट ने दिया एफआईआर का आदेश:महिला ने कोर्ट में भी पति और सुसराल वालों के खिलाफ याचिका दायर की. जिस पर सुनवाई करते हुए दुर्ग जिला कोर्ट ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया. नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.