दुर्ग:भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव का भतीजा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस महासचिव धर्मेन्द्र यादव का बेटा तेजस यादव लक्की ड्रा लगाने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया. ठग के झांसे में आकर विधायक के भतीजे ने 53 हजार रुपए गंवा दिए. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई हैं.
53 हजार की ठगी, आईफोन के लालच में आया विधायक का भतीजा
भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी तेजस यादव बीआईटी कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग का छात्र है. पीड़ित ने कमर्शियल साइट से टी शर्ट मंगवाया था. उसके बाद 17 दिसम्बर को शाम कॉल आया. जिसके एवज में लक्की ड्रा निकलना बताया गया, और उसमें 50 हजार का आईफोन जीतने की बात कही गई. ठगों ने पहले 5 हजार जमा करने को कहा. जिसके बाद पीड़ित ने अपनी मां के अकाउंट से 5 हजार ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया. उसके बाद 4 बार अलग-अलग कर 53 हजार आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया.