भिलाई:कुम्हारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की सिर कुचली लाश मिली. स्थानीय लोगों ने लाश देखा तो उनके होश उड़ गए. कुम्हारी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
भिलाई में इतनी शराब पी कि होश खो बैठा और कर दिया ये काम - murder accused arrests
Bhilai Crime News भिलाई के कुम्हारी में मंगलवार को जिस बात से दहशत फैली, उसे दूर करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 3, 2024, 8:04 AM IST
युवक की मिली थी सिर कुचली लाश: सूचना मिलते ही कुम्हारी टीआई संजीव मिश्रा अपनी टीम के साथ केडिया डिस्टलरी से अकोला रोड नाला के पास पहुंची. मृतक की पहचान कपसदा गांव निवासी गोपाल उर्फ पांगडू सोनवानी (20 वर्ष ) के रूप में की गई है. पूछताछ में लोगों ने बताया कि किसी ने युवक को बुलाया और सुनसान क्षेत्र देखकर भारी पत्थर से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई है.
मां का था इकलौता सहारा: पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गोपाल पिता की मौत के बाद अपनी मां के साथ कपसदा में रहता था.रायपुर के भाठा गांव में नए बस स्टैंड के पास होटल हेरिटेज में काम करता था. इस मामले में पुलिस ने तहकीकात कर चंद घंटे में ही आरोपी आकाश उर्फ मोहित मारकण्डेय (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भी कपसदा गांव का ही रहने वाला था. छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि सोमवार रात को शराब के नशे में दोनों के बीच झगड़ा हुआ. उसके बाद आरोपी ने आवेश में आकर मृतक का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.