छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Devendra Yadav Attacks BJP : बीजेपी अफवाह फैलाकर कर रही है राजनीति, समय देगा हर आरोप का जवाब : देवेंद्र यादव - Coal Levi Scam In Chhattisgarh

Devendra Yadav Attacks BJP भिलाई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल किया.इस दौरान देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर अफवाह फैलाकर राजनीति करने का आरोप लगाया.Bhilai Election News

Bhilai Election News
बीजेपी अफवाह फैलाकर कर रही है राजनीति

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 8:48 PM IST

बीजेपी अफवाह फैलाकर कर रही है राजनीति

दुर्ग :भिलाई नगर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे.जहां आशीर्वाद लेने के बाद विश्वास यात्रा शुरु की.इसके बाद देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.देवेंद्र यादव की माने तो बीजेपी ने बाजार को जानबूझकर गर्म कर रखा है.कभी टिकट को लेकर तो कभी 25 तारीख को लेकर माहौल बनाया जा रहा है.

भिलाई की जनता है समझदार :विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं बुधवार को भिलाई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के साथ ही देवेंद्र यादव ने विश्वास यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई की जनता बहुत समझदार है. 5 सालों में भिलाई की जनता ने मुझे खूब प्यार दिया है और बहुत कुछ सिखाया भी है.आने वाले दिनों में भी भिलाई की जनता मेरे साथ है. ये पूरा चुनाव जनता लड़ रही है. भिलाई की जनता के सामने बीजेपी को बड़ी चुनौती रहेगी. विश्वास यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर हम 100% मतदान का फोकस करेंगे. साथ ही साथ किया गया कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे.

'' बीजेपी के साथियों ने अफवाह का बाजार गर्म कर रखा है. कभी टिकट को लेकर कभी 25 तारीख को लेकर. इस तरीके से अपने कार्यकर्ताओं को रोके रखना और जनता को गुमराह करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. कोई भी विषय का जवाब समय होता है. पिछले दिनों बीजेपी के जितने भी अफवाह उड़े हैं, समय के साथ खत्म होते जा रहे हैं. इस बार भारी मतों से जीतकर आएंगे.'' देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रत्याशी

CG Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में कोर्ट सख्त, दो कांग्रेस विधायक समेत सात लोगों को नोटिस जारी, ईडी ने कोयला घोटाले में किए नए खुलासे
ED Action In CG Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में ईडी का बड़ा एक्शन, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की 6 से अधिक संपत्तियां सीज
Chhattisgarh Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में ईडी का बड़ा एक्शन, आरोपियों की 152 करोड़ की संपत्ति को कब्जे में लिया


कोल लेवी मामले में देवेंद्र यादव का आया है नाम :आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, रामगोपाल अग्रवाल, आर पी सिंह समेत जेल में निरूद्ध रानू साहू और नितेश चंद्राकर का नाम कोल लेवी वसूली मामले में शामिल हैं. 550 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई दिसंबर 2022 से विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चल रही है. आज आरोपियों की गैरहाजिरी के देखते हुए कोर्ट ने फिर से समंस जारी करते हुए अगली सुनवाई 6 दिसंबर तक बढ़ाई है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details