छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai Crime News: महादेव एप सट्टे में शामिल 9 आरोपियों को नोएडा से किया गिरफ्तार - ऑनलाइन महादेव एप्प

दुर्ग पुलिस ने आनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. महादेव एप सट्टे में शामिल 9 आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार करते हुए सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में कामयाबी पाई है. आरोपियों से सट्टेबाजी नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharath
Etv Bharath

By

Published : Feb 6, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:03 PM IST

h

दुर्ग:पुलिस ऑनलाइन महादेव एप्प के एक और ब्रांच को ध्वस्त किया है. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑनलाइन महादेव एप्प सट्टा में शामिल 9 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं 3 लैपटाप, 15 मोबाइल समेत करोड़ों का लेखा जोखा बरामद किया है. मुख्य आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.

9वीं मंजिल से करते थे काले कारोबार का संचालन:पुलिस टीम सूचना के आधार पर उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक 9वीं मंजिल पर किराये के मकान में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 3 नग लेपटॉप, 15 नग मोबाइल, एटीएम कार्ड और दस्तावेज जब्त किया गया, जो कि ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था.

कुछ दिन पहले ही नोएडा पहुंचे थे आरोपी:पुलिस ने बताया कि "पकड़े गए सभी आरोपी कुछ दिनों पूर्व ही नोएडा पहुंचकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे पुलिस ने लोकेश कलवानी भाटापारा, अभिषेक सिंह भिलाई, विशाल कुशवाहा जामुल, अंकुश वर्मा छावनी, आकाश साहू सुपेला, अंकित कनौजिया वैशाली नगर, वैभव सिंह बिलासपुर,शुभम राव भिलाई, डी आशीष खुर्सीपार को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें:Girl dies by suicide in Korba: डॉगी की मौत पर बॉयफ्रेंड ने किया परेशान, लड़की ने कर ली आत्महत्या

इंजीनियरिंग के छात्र हैं आरोपी:पकड़े गए आरोपी अंकित कनौजिया कनार्टक में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग का छात्र है. अंकित पढ़ाई के साथ साथ महादेव ऑनलाइन सट्टे का संचालन भी कर रहा था. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "दुर्ग पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के एलेस्टोनिया अपार्टमेंट के 9वी मंजिल पर किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करता था. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का संचालन करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी 5 ब्रांचों का संचालन कर रहे थे. इस ब्रांच का मास्टर माइंड सोनू फरार बताया जा रहा है. आरोपी के पास से 3 लैपटाप,15 मोबाइल, एटीएम समेत करोड़ों का लेखा जेखा बरामद किया है. मुख्य आरोपी सोनू वैशाली नगर का रहने वाला है जो लंबे समय से ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहा है. पुलिस फरार सोनू के घर नोटिस चस्पा करेगी."

Last Updated : Feb 6, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details