छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध कब्जे पर चला भिलाई निगम का बुलडोजर - जमीन दलालों के खिलाफ FIR दर्ज

निगम प्रशासन ने अवैध कब्जा और अवैध प्लाटिंग करने वाले दलालों के खिलाफ कार्ववाई की है. दलालों के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया है.

Action on illegal possession
अवैध कब्जे पर कार्रवाई

By

Published : Dec 14, 2019, 6:05 PM IST

दुर्ग: भिलाई नगर पालिक निगम के बाहरी इलाकों में खाली जमीनों पर अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जा कर बेतरतीब तरीके से बसाहट के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस पर निगम प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

अवैध कब्जे पर कार्रवाई

भिलाई के कोहका, जुनवानी और कुरूद जैसे वार्डों में अवैध प्लाटिंग करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, जिसे पर निगम प्रशासन लगातार लगाम कसने की कोशिश कर रहा है.

दलालों को खिलाफ FIR
नगर पालिक निगम भिलाई इन दिनों निगम क्षेत्र के खाली जमीनों पर अवैध कब्जा हटाने में जुटा हुआ है. साथ ही करोड़ों की जमीन पर अवैध प्लाटिंग को रोकने और लोगों के मेहनत की कमाई हड़पने वाले दलालों के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया है. वहीं 2 लोगों के खिलाफ निगम एक्ट के तहत सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए FIR दर्ज किया गया है.

अवैध कब्जे पर कार्रवाई
भिलाई के कोहका, जुनवानी और कुरूद जैसे वार्डों में तेजी से अवैध प्लाटिंग की शिकायत लगातार मिल रही थी. अवैध प्लाटिंग के इस गोरखधंधे में राजनीतिक रसूखदारों की पहुंच बताई जा रही है, जिसे किनारे करते हुए निगम प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के जगहों पर कब्जा को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी ओर बाबा दीप सिंह नगर में निगमकर्मियों के साथ मारपीट भी हुई है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details