दुर्ग: जिले के CISF प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग के दौरान बेहोश हुए एक जवान मोहन लाल चौधरी की मौत हो गई. वहीं दो और बेहोश जवानों का इलाज रायपुर में जारी है. मामला CISF प्रशिक्षण केंद्र उतई का है.
उतई सीआइएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 973 जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है. बताया जा रहा है कि तेज गर्मी के बीच जवानों को प्रशिक्षण के लिए 10 किलोमीटर दौड़ाया जा रहा था. इसी बीच जवान बेहोश हो गया, जिसमें जयपुर के रहने वाले जवान मोहन लाल चौधरी की भिलाई के स्पर्श अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.