छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के ग्राम बोरी में होगा भेंट मुलाकात कार्यक्रम, मंत्री रविन्द्र चौबे ने लिया जायजा - सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम साजा विधानसभा में 27 दिसम्बर को होगा. bhet mulakat karyakram in saja साजा विधानसभा के ग्राम बोरी में कार्यक्रम होना है. cm bhupesh baghel जिसकी तैयारियों का जायजा लेने केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे बोरी पहुंचे. मुख्यमंत्री 27 दिसम्बर को 12.30 बजे यहां पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात के दौरान चर्चा करेंगे. durg news update

Minister Ravindra Choubey reached village Bori
मंत्री रविन्द्र चौबे पहुंचे ग्राम बोरी

By

Published : Dec 23, 2022, 10:42 PM IST

मंत्री रविन्द्र चौबे पहुंचे ग्राम बोरी

दुर्ग: साजा विधानसभा का आधा हिस्सा दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक में आता है. bhet mulakat karyakram in saja जिसके तहत जिले के कलेक्टर SP सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. रविन्द्र चौबे ने खुले मंच पर ग्रामीणों और अधिकारियों से चर्चा की. cm bhupesh baghel वहीं छोटी छोटी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को उन्होंने दिए. उन्होंने गोबर बेचे जाने के बाद हितग्राहियों के खातों में राशी ना आने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल राशि खातों में ट्रांसफर किये जाने के निर्देश दिए. durg news update

यह भी पढ़ें: भिलाई में धूल से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, पावर प्लांट के वाहनों को रोककर प्रदर्शन

"कृषि मंत्री ने कहा अजय चंद्राकर का मानसिक स्थिति ठीक है":छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अजय चंद्राकर के बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि "क्या अजय चंद्राकर की मानसिक स्थिति ठीक है." ravindra choubey reply on ajay chandrakar दरअसल दुर्ग में विधानसभा स्तरीय बैठक के दौरान अजय चंद्राकर की सभा में पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. जिसके बाद अजय चंद्राकर हेलमेट पहनकर एक अन्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने बयान दिया था कि "कांग्रेस के शासन में जब एक विधायक पर पत्थरबाजी हो सकती है. तो आम आदमी कितना सुरक्षित हो सकता हैं." इस बयान को लेकर जब कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने उन्होंने कहा कि "भाजपा के शासन में नंद कुमार पटेल और महेंद्र कर्मा जैसे 32 लोगो की हत्या हुई थी. इसका उत्तर है उनके पास है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details