दुर्ग/भिलाई:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता डॉ.दीप चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ के मामले को लेकर बंगाली समाज में आक्रोश है. गुरुवार बंगाली समाज के सदस्यों ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें डॉ. चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
बंगाली समाज आक्रोशित
डॉ. दीप चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ की घटना को लेकर बंगाली समाज गुस्से में है. समाज के सदस्य संजय दत्ता ने बताया कि डॉ. चटर्जी के घर तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बंगाली समाज सड़क पर उतरेगा. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.