छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

RSS नेता डॉ. दीप चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ मामले में बंगाली समाज आक्रोशित - आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता डॉ. दीप चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ के मामले को लेकर बंगाली समाज आक्रोशित है. गुरुवार को समाज के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Bengali society
बंगाली समाज

By

Published : Feb 26, 2021, 2:51 PM IST

दुर्ग/भिलाई:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता डॉ.दीप चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ के मामले को लेकर बंगाली समाज में आक्रोश है. गुरुवार बंगाली समाज के सदस्यों ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें डॉ. चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

बंगाली समाज आक्रोशित

डॉ. दीप चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ की घटना को लेकर बंगाली समाज गुस्से में है. समाज के सदस्य संजय दत्ता ने बताया कि डॉ. चटर्जी के घर तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बंगाली समाज सड़क पर उतरेगा. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.

आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, फैसले का IMA कर रहा विरोध

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

बगाली समाज के संजय दत्ता ने कहा कि पूरी घटना का वीडियो हमारे पास है. उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके चलते बंगाली समाज आक्रोशित है. समाज की बैठक में समाज के सदस्य चैतली, गौतमी, अंकिता, अजय सिन्हा, सुबीर भट्टचार्य समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details