छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बास्केटबॉल खिलाड़ी रहस्यमय तरीके से गायब - भिलाई पुलिस

भिलाई में एक बास्केटबॉल प्लेयर रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.

Basketball player mysteriously missing IN DURG DISTRICT
बास्केटबॉल खिलाड़ी रहस्यमय तरीके से लापता

By

Published : Jan 22, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 12:06 PM IST

दुर्ग:भिलाई में बास्केटबॉल का एक खिलाड़ी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. खिलाड़ी सेक्टर 5 के मैदान में प्रैक्टिस करता था, लेकिन वहां से घर वापस नहीं लौटा. भिलाई नगर पुलिस ने उनके परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

भिलाई में बास्केटबॉल खिलाड़ी रहस्यमय तरीके से लापता

19 जनवरी से लापता है प्लेयर

बास्केटबॉल खिलाड़ी का नाम गुरुप्रति सिंह भट्ट है, 19 जनवरी से वह लापता हो गया है. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. कहीं जानकारी नहीं लगने के बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

पढ़ें:मृत बच्चियों के परिवार से रिश्वत लेने वाला पटवारी निलंबित

पहले भी हो चुका गायब

भिलाई नगर थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि गुरुप्रति सिंह के माता-पिता की मौत हो चुकी है, वह अपनी मौसी के घर में रहता था. भिलाई के सेक्टर 5 बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करता था. गुरुप्रति पहले भी एक बार और लापता हो चुका है, लेकिन बाद में घर लौट गया था. खिलाड़ी के लापता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

बास्केटबॉल खिलाड़ी रहस्यमय तरीके से लापता

पढ़ें: मुंगेलीः दो दिन से लापता युवती की नदी में मिली लाश

वहीं लोरमी इलाके में घर से लापता युवती की 2 दिन बाद मनियारी नदी में लाश मिली है.अंकिता उपाध्याय बीते 14 जनवरी की देर रात घर से चली गई थी.दूसरे दिन घर वालों ने लापता युवती की पतासाजी की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने शुक्रवार को लोरमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद शनिवार को युवती की लाश मनियारी नदी में मिली.

Last Updated : Jan 22, 2021, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details