दुर्ग: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पूरे भारत में लॉकडाउन है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान रोज कमाकर खाने वाले मजदूरों और किसानों को हो रहा है. खासकर किसान इस लॉकडाउन में अपनी उगाई हुई सब्जियों को बेच नहीं पा रहे हैं.
नंदिनी अहिवारा के धौराभाटा के जेएस फार्म में किसानों ने 400 एकड़ में ऑर्गेनिक पद्धति से कई फल-सब्जियां उगाई थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण इन सब्जियों को लेने वाला कोई नहीं है.
लॉक डाउन में किसानों की सब्जियां बर्बाद पढ़ें: SPECIAL: पिसता हूं...टूटता हूं...तकदीर से हारा मजबूर हूं मैं...मजदूर हूं मैं
जेएस फार्म के संचालक अनिल शर्मा बताते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कुछ मजदूरों को काम पर बुलाया जा रहा है, लेकिन जब तक इन फल-सब्जियों को खरीदने वाले ग्राहक नहीं मिलेंगे, इनका कोई फायदा नहीं है.
इन सब्जियों की देखरेख में लगे मैनेजर राजेश पुनिया का कहना है कि मजबूरन फलों और सब्जियों को गाय को खिलाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इन सब्जियों को जरूरतमंदों में भी बांटा जा रहा है.