छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सीखा एटीएम ठगी का तरीका, उड़ाने लगे पैसे - दुर्ग

पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्र में एटीएम कार्ड और 50 हजार नकद बरामद किये हैं, आरोपियों ने ऑनलाइन एटीएम ठगी सीखकर एटीएम बदलकर पैसे निकाला सीखा था.

एटीएम ठगी

By

Published : Oct 22, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 12:06 AM IST

दुर्ग:पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में एटीएम कार्ड और 50 हजार नकद बरामद किया है आरोपी ऑनलाइन एटीएम ठगी सीखकर एटीएम बदलकर पैसे निकाल लिया करते थे. वहीं मामले में एटीएम से ठगी कर भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली है.


गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों ने दुर्ग जिले के छावनी, खुर्सीपार थाना में एटीएम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पकड़े गए आरोपियों में उत्तरप्रदेश निवासी संदीप राजभर, राम अवतार राजभर और धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने बीते दिनों राजनांदगांव के केन्द्रीय सहकारी बैंक के पास से एटीएम बूथ से एटीएम बदल कर 20 हजार की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.

एटीएम ठगी

सीसीटीवी में कैमरे में कैद हुई तस्वीर के आधार पर राजनांदगांव और दुर्ग पुलिस आरोपियों की खोज में जुट गई. सोमवार रात गश्त के दौरान आरोपियों को नंदिनी थाना क्षेत्र में एटीएम के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए डायल 112 के जवान ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार नकद और छग के आलावा दूसरे राज्य के एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दुर्ग में रहकर फर्नीचर का काम करने के नाम पर ऑटो में घूम-घूमकर रेकी कर लोगों से एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते था. आरोपी पिछले 1 साल से लगातार एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते थे. आरोपियों संदीप राजभर और राम अवतार राजभर के खिलाफ पहले भी उत्तरप्रदेश में एटीएम बदलकर ठगी का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details