छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: अहिवारा नगर पालिका कर रही राशन वितरण

दुर्ग जिले के अहिवारा नगर पलिका में लॉकडाउन के कारण परेशान हो रहे लोगों तक पालिका प्रशासन राशन पहुंचा रही है. नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने बताया कि 'कोरोना से निपटने के लिए पालिका प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं'.

Municipality Ahiwara
नगर पालिका अहिवारा

By

Published : Apr 22, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:16 PM IST

दुर्ग: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने के लिए जोर दे रही है और लॉकडाउन के नियमों को पालन करने की अपील कर रही है. वहीं इस महामारी के समय में प्रशाासन भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.

नगर पालिका बांट रही राशन

अहिवारा नगर पालिका के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने बताया कि 'पालिका प्रशासन ने राशन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया है. पालिका प्रशासन लोगों तक राशन पहुंचा कर सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों को पालन करने की अपील कर रही है. अहिवारा नगर पालिका की ओर से गरीब और जरूरतमंदों तक पार्षद निधि की राशि से राशन का पैकेट उपलब्ध काराया जा रहा है.

पढ़ें-रायपुरः लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 27 लोगों पर केस दर्ज

पूरा पलिका प्रशासन मुस्तैद

नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार का कहना है कि, 'कोई भी भूखा नहीं रहेगा. पालिका प्रशासन लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य बखूबी कर रही है. वहीं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी वार्ड के पार्षद निरंतर अपने वार्ड के लोगों की देखरेख मे लगे हुए है और लोगों की जरूरत को देखते हुए लगातार मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रायपुरः लोगों ने सफाई कर्मचारियों का फूल बरसाकर किया स्वागत

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details