दुर्ग: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने के लिए जोर दे रही है और लॉकडाउन के नियमों को पालन करने की अपील कर रही है. वहीं इस महामारी के समय में प्रशाासन भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.
अहिवारा नगर पालिका के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने बताया कि 'पालिका प्रशासन ने राशन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया है. पालिका प्रशासन लोगों तक राशन पहुंचा कर सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों को पालन करने की अपील कर रही है. अहिवारा नगर पालिका की ओर से गरीब और जरूरतमंदों तक पार्षद निधि की राशि से राशन का पैकेट उपलब्ध काराया जा रहा है.
पढ़ें-रायपुरः लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 27 लोगों पर केस दर्ज