छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अरुण वोरा चुनाव हारे तो कटवा लूंगा चोटी,आखिर सच हुई भविष्यवाणी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 6:53 PM IST

Congress leader cut his ponytail in Durg दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा को हराने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई.ये हम नहीं बल्कि कांग्रेस के ही पुराने कार्यकर्ता कह रहे हैं. पुराने कार्यकर्ता की माने तो अरुण वोरा ने उन्हें गैर कांग्रेसी कहकर अपमानित किया.जिसके बाद उन्होंने अरुण वोरा के चुनाव हारने की बात कही.After Arun Vora defeat

Congress leader cut his ponytail in Durg
अरुण वोरा चुनाव हारे तो कटवा लूंगा चोटी

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में 75 सीटों का दावा करने वाली कांग्रेस की विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार हुई है.इस हार के बाद अब कई तरह के दावे किए जा रहे हैं.उनमें से एक है कि कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराने में बड़ी भूमिका अदा की है.इन दावों को बल इसलिए भी मिलता है क्योंकि समय-समय पर कांग्रेस से नाराज पार्टी के नेताओं का दर्द सामने आते रहता है.ऐसा ही दर्द दुर्ग शहर विधानसभा के एक कांग्रेस कार्यकर्ता का भी था.जिन्होंने अरुण वोरा के हारने की कामना की थी.इसके लिए जनाब ने अपनी चोटी दांव पर लगाई थी.

अरुण वोरा को हराने में किसका हाथ ?दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर आठवीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे अरुण वोरा को करारी हार का सामना करना पड़ा. अरुण वोरा को बीजेपी के गजेंद्र यादव ने लगभग 50 हजार वोटों से हराया. वहीं अब धीरे-धीरे हार के कारण भी सामने आ रहे हैं. देश के कद्दावर नेता मोतीलाल वोरा के सुपुत्र अरुण वोरा को हराने का काम कांग्रेसियों ने ही किया. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता कह रहे हैं.

कांग्रेस नेता को चुभी अरुण वोरा की बात :कांग्रेस के दिग्गज नेता मदन जैन पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के सबसे करीबी माने जाते थे. लेकिन इस चुनाव में मदन जैन ने अरुण वोरा पर कई आरोप लगाए. कांग्रेस पार्टी के प्रति अपने जीवन के 52 साल समर्पित करने वाले मदन जैन का कहना है कि विधायक ने उन्हें कांग्रेसी नहीं होने की बात कही. इस बात से नाराज मदन जैन ने कसम खाई कि विधानसभा चुनाव में अरुण वोरा की हार निश्चित है.उनके हारने के बाद वे अपनी चोटी कटाएंगे. आखिरकार मदन जैन की बात सही निकली अरुण वोरा चुनाव हार गए, जिसके बाद मदन जैन ने अपनी चोटी कटवाई.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने दो डिप्टी सीएम के साथ ली शपथ
छत्तीसगढ़ में नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले नारायणपुर में जवान शहीद, नक्सलियों की फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट में गई जान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक, कांग्रेस विधायक दल के नेता का होगा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details