भिलाई: भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि "शिकायतकर्ता रेणुका सिंग (32 वर्ष) निवासी सेक्टर 2 ने गुरुवार को भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी. Action on usurers in Bhilai उसने बताया कि वर्ष 2022 सितम्बर और अक्टूबर महीने में अपने पिता के इलाज और घरेलू खर्च के लिए एवं सुशील, शानुराय एवं अमर राय, रश्मि नायर से अलग- अलग दिनांक में 6.80 लाख रुपये नगद एवं आनलाइन के माध्यम से लिया था. रकम का 10 दिन में 30 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कर्जा दिया गया था. harassment for borrowed money शिकायतकर्ता ने लिये गये कर्ज में मूल धन 6.80 लाख रूपये की अतिरिक्त 4,27,000 रुपए के रूप में दे चुकी थी. bhilai news update कर्ज देते समय आरोपियों ने प्रार्थिया से कोरा चेक हस्ताक्षरित युक्त एवं कोरा स्टाम्प पेपर हस्ताक्षर ले लिया था."
आए दिन करते थे मानसिक रूप से प्रताड़ित: टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि "शिकायतकर्ता को आये दिन मूलधन एवं ब्याज की राशि देने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. 23 दिसंबर को आरोपियों ने शिकायतकर्ता के मायके सेक्टर 2 में आकर जोर जोर से चिल्लाकर मूलधन एवं ब्याज की राशि की मांग करते रहे. शिकायतकर्ता ने सामने सामने का दरवाजा डर के कारण नहीं खोला. तब आरोपियों ने पीछे के दरवाजा को तोड़फोड़ घर में रखे एक्टिवा अपने साथ ले गये."