छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : टैटू से पकड़े गए चोरी के 3 आरोपी, 7 लाख रुपए के सामान बरामद - दुर्ग महावीर मोबाइल दुकान में चोरी

शहर के एक मोबाइल दुकान में शनिवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

durg mahavir mobile chori
चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 3:11 PM IST

दुर्ग:शहर के एक मोबाइल दुकान में शनिवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी युवकों की टोली ऑटो में सवार होकर चोरी करने निकलती थी.

आरोपी ऑटो में सवार होकर 16-17 जनवरी को गंजपारा इलाके के महावीर मोबाइल दुकान पर पहुंचे. इसके बाद दर्जनों मोबाइल फोन चुराकर ले गए. आरोपियों की पूरी करतूत आस-पास और दुकान में लगे CCTV कैमरे के कैद हो गई. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

टैटू के आधार पर पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने एक आरोपी युवक के गले में बने टैटू के आधार पर टैक्सी वालों से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी रॉकी उर्फ सुरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी भिलाई के अर्जुन नगर का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि, 'चोरी की घटना को अंजाम देने में उसके दोस्त किरण कुमार और सुजीत कुमार का बड़ा हाथ है.'

पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल दुकान से चोरी हुए 7 लाख 15 हजार रुपए के चोरी का सामान बरामद किया है. आरोपियों के पास से 36 मोबाइल, 14 चार्जर, तीन ब्लूटूथ, एक ईयरफोन, 6 चांदी के सिक्के और 500 रुपए नकद के साथ चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला ऑटो भी बरामद किया गया है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details