छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में युवक की हत्या के दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार - 26 year old murdered in durg

दुर्ग में शराब पिलाने की बात पर हुए विवाद के दौरान 26 वर्षीय युवक की हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस की जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 28, 2021, 11:45 AM IST

Updated : May 28, 2021, 11:52 AM IST

दुर्ग: जिले में एक ओर कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर आए दिन हत्या, लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में हत्या के एक मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने शराब पिलाने की बात पर हुए विवाद के चलते युवक का गला दबाकर उसका सिर सीमेंट के पोल पर मारकर उसकी हत्या कर फरार हो गए थे.

बलौदाबाजार में मासूम की रेप के बाद हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मां ने की फांसी देने की मांग

मृतक की पहचान पुलगांव थाना क्षेत्र बघेरा निवासी 26 वर्षीय निलेश सोनवानी के रूप में की गई है. मृतक रसमड़ा में मजदूरी का काम करता था. लाश मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक और आरोपी के बीच शराब पिलाने को लेकर बहस हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पारस निषाद और चोवाराम चंद्राकर ने युवक का गला दबाकर और सीमेंट के पोल से उसके सिर और चेहरे पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार हुए आरोपी

प्रभारी देवशरण सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज ( cctv footage) को खंगाला. जिसमें एक बाइक में तीन लोग महमरा की ओर जाते हुए कैमरे में कैद हुए थे. फुटेज के आधार पर और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया. कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक के साथ शराब पिलाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद महमरा सिलोदा के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : May 28, 2021, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details