छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : बुजुर्ग महिला से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

fraud of lakhs arrested in Durg
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:28 PM IST

दुर्ग :मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह ने बुजुर्ग महिला से 3 साल में तकरीबन 62 लाख रुपए की ठगी की थी. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ठगी के 8 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

आरोपी गिरफ्तार

खुर्सीपार की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 62 लाख 2 हजार रुपए की ठगी हुई थी, जिसकी शिकायत महिला ने एसपी से की थी. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि 'ये ठग दिल्ली से कंपनी चला रहे थे, जिनके पास से बड़ी संख्या में लैंडलाइन फोन, मोबाइल फोन, बीमा प्लान, एटीएम कार्ड, फर्जी आईकार्ड, मोबाइल डेटा और कुछ कागजात जब्त किए हैं'.

पढ़ें: सरकारनामाः मंत्री टीएस सिंहदेव के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड

आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने बुजुर्ग महिला के अलावा कुल 500 लोगों से इस तरह की ठगी की है. आरोपियों की ठगी की रकम करोड़ों में आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details