छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुद को बीमा कंपनी का एजेंट बता करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंश्योरेंस कंपनी

दुर्ग में बीमा कंपनी का एजेंट बताकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस वारदात में शामिल दो और लोगों की तलाश कर रही है.

Accused of cheating as an agent arrested
आरोपी युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 11:00 PM IST

दुर्ग:पुलिस ने 10 लाख की धोखाधड़ी के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी करता था. दुर्ग निवासी शंकर साहू कटारे के साथ करीब 10 लाख की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के तहत पुलिस दिल्ली पहुंची थी. जिन खातों में रुपये ट्रांसफर कराए गए थे, उनकी जांच करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी युवक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी आशीष शर्मा को मयूर विहार फेस-1 दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जो इंश्योरेंस कंपनी (बीमा कंपनी) का अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी ने फर्जी ढंग से अपने और अपने दो साथी दीपक मेहता और आलोक शर्मा के नाम पर बैंक एकाउंट खुलवाया था. आरोपी के पास से पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी से 12 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कई लोगों के डिटेल लिखी हुई डायरी, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड भी बरामद किया है.

पॉवर ग्रिड पॉवर प्लांट के कारण नंदिनी अहिवारा क्षेत्र के किसान हैं परेशान

कई राज्यों में कर चुका है ठगी

पुलिस ने आरोपी से 17 हजार नकद भी बरामद किया है और विभिन्न बैंकों में रखे करीब साढ़े 4 लाख की रकम को भी पुलिस ने होल्ड पर करवा दिया है. आरोपी अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर पूरी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता था. जो अपना नाम बदलकर बैंक में अकाउंट खुलवा कर उसमें पैसे मंगवाते थे. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी आशीष शर्मा बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर लोगों से मैच्योरिटी मनी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद, राजस्थान, झारखंड, मुंबई समते अन्य राज्यों में भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details