दुर्ग:पुलिस ने 10 लाख की धोखाधड़ी के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी करता था. दुर्ग निवासी शंकर साहू कटारे के साथ करीब 10 लाख की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के तहत पुलिस दिल्ली पहुंची थी. जिन खातों में रुपये ट्रांसफर कराए गए थे, उनकी जांच करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी आशीष शर्मा को मयूर विहार फेस-1 दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जो इंश्योरेंस कंपनी (बीमा कंपनी) का अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी ने फर्जी ढंग से अपने और अपने दो साथी दीपक मेहता और आलोक शर्मा के नाम पर बैंक एकाउंट खुलवाया था. आरोपी के पास से पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी से 12 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कई लोगों के डिटेल लिखी हुई डायरी, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड भी बरामद किया है.