ब्राउन शुगर बेच रहा आरोपी अरेस्ट भिलाई : ब्राउन शुगर की तस्करी और बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है.आरोपी के पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है.जिसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से ब्राउन शुगर के नेटवर्क बारे में पूछताछ कर रही है.
मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई : आपको बता दें कि जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस मुहिम चला रही है.पुलिस ने इसके लिए अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया है. टीम जिले के अंदर नशे का कारोबार करने वालों के ऊपर निगाह रख रही है. इसी कड़ी में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक शख्स ब्राउन शुगर की बिक्री करता है.
''एसीसीयू और थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया. सूत्रों से पता चला कि ग्रीन चौक दुर्ग, गोयल टिम्बर के पास नागपुर निवासी शेख एजाज के पास मादक पदार्थ है. वो अपने पास ब्राउन शुगर रखकर बेच रहा है.सूचना मिलने पर घेराबंदी करके शेख एजाज को दबोचा गया. जिसके कब्जे से 05 बंडल में 100 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया. जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है.'' शलभ सिन्हा,एसपी
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई :पुलिस ने मौके पर ही आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की.आरोपी ब्राउन शुगर कहां से लाता है,उसकी पूछताछ की जा रही है. दुर्ग पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 7 मार्च 2023 को 240 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख आंकी गई थी. दोनों आरोपी नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर खपाया करते थे. 6 जून 2022 को पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 207 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की थी. ये आरोपी भी नागपुर से माल लाते थे.लेकिन पुलिस अब तक नशे का काला कारोबार करने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंचने में नाकाम रही है.