छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

25 लाख रुपए कैश उड़ाने के फिराक में था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - bhilai news

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में एक युवक वैन से 25 लाख रुपए नकद उड़ाने के फिराक में था, लेकिन उसके मक्सद पर पानी फिर गया क्योंकि वहां मौजूद गनमैन ने हवा में फायरिंग की, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

आरोपी

By

Published : Sep 20, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 11:45 AM IST

भिलाई : छावनी थाना क्षेत्र में हथियार दिखाकर कैश लूटने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

25 लाख रुपए कैश उड़ाने के फिराक में था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला उस समय का है, जब कर्मचारी शराब दुकानों से कैश इकट्ठा कर वैन में 25 लाख रुपए नकद रखकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक हाथ में उस्तरा लिये कैश वैन के पास पहुंचा और वैन में बैठे ड्राइवर को एक थप्पड़ मार दिया. इसके बाद आरोपी गनमैन के पास पहुंचा और उसे उस्तरा मारने का प्रयास किया, लेकिन गनमैन अपने आप को बचाते हुए वहां से कुछ दूर आगे भागा और भागकर हवा में फायरिंग की, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला.

सीसीटीवी कैमरे से हुई आरोपी की पहचान
इसके बाद मामले की जानकारी कैश वैन के कर्मचारियों ने छावनी थाने में दी, जिसके बाद आरोपी की पतासाजी में लगी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया और सीसीटीवी से आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने छावनी थाना के स्वीपर मोहल्ले से आरोपी को गिरफ्तार किया.

शराब का आदि था आरोपी
वहीं पूरे मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम ए. नवीन हैं, जो कि शराब का आदि है. अरोपी के खिलाफ भिलाई के थानों में पहले भी कई अपराध दर्ज है. दो दिन पहले ही नवीन मोबाइल चोरी के केस में जेल से बाहर आया था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details