दुर्ग: नेता और अधिकारियों से पहचान बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले BSP कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बागडुमर निवासी संतोष साहू की शिकायत के बाद रिसाली निवासी BSP कर्मी भीमराज साहू को गिरफ्तार किया है.
मंत्रालय से लेकर पुलिस विभाग में नौकरी का दिया झांसा
पुलिस ने बताया कि आरोपी भीमराज साहू भिलाई स्टील प्लांट में अटेडेंट टैक्निशियन के पद पर नौकरी करता है. जिसने 12 से ज्यादा बेरोजगार युवकों से 20 लाख रुपये की ठगी की है. आरोपी बड़े अधिकारी और नेताओं से पहचान बताकर रौब दिखता था. आरोपी बेरोजगार युवकों और उनके परिजनों को अपने झांसे में ले लेता था.
अब तक वसूले 20 लाख रुपये
आरोपी ने प्रार्थी यामिनी साहू को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर लगाने के लिए 3 लाख 10 हजार रुपये, गोर्वधन साहू की पत्नी रेशमा साहू को मंत्रालय में डाटा ऑपरेटर पद पर लगाने के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये, जेल पहरी के लिए 2 लाख रुपये, जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर नौकरी लगाने के लिए 50 हजार रुपये, चपरासी के पद के लिए 1 लाख, पटवारी के पद के लिए 4 लाख इस तरह कुल 20 लाख रुपये की ठगी आरोपी ने बेरोजगारों से की है. इसके अलावा आरोपी ने BSP में गेट पास बनाने के लिए भी लोगों से 5 हजार रुपये की ठगी की है.