छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg crime news: दुर्ग में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार - clicking photo with weapon on social media in Durg

दुर्ग में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य शख्स को पुलिस ने समझा कर छोड़ दिया है.

photo with weapon on social media
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने का केस

By

Published : Mar 12, 2023, 8:16 PM IST

भिलाई:सोशल मीडिया पर रायफल के साथ फोटो खींच कर अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य को चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया है. मामले में आलोक सिंह उर्फ आलू, कैम्प 1 भिलाई का आदतन अपराधी है. जिसके उपर 7 से 8 मामले पहले से दर्ज हैं. अपनी लाइसेंसी बंदूक देने वाले पूर्व फौजी और सिक्योरिटी गार्ड को भी दुर्ग पुलिस ने जमकर फटकार लगाई है.

हथियार का लाइसेंस होगा रद्द:दुर्ग जिले में सोशल मीडिया पर हथियार लेकर फोटो खींचवाकर अपलोड करने की घटनाओं को गंभीरता से पुलिस ने लिया है. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर लगातार निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. इसके लिए एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए लगाई गई थी. टीम ने सायबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर सतत् निगाह रखना शुरू किया. जिसके बाद इस केस का खुलास हुआ.

यह भी पढ़ें:Janjgir Champa News: केएसके महानदी वर्धा पावर प्लांट में श्रमिक ने लगाई फांसी

हथियार के साथ बर्थडे पार्टी में खिंचवाई फोटो: इंस्टाग्राम पर रायफल लेकर फोटो खिंचवाकर अपलोड करने वाले 2 व्यक्तियों की पहचान आलोक सिंह उर्फ आलू, राहुल सोनकर के तौर पर हुई है. पूछताछ करने पर राहुल ने बताया कि करीब 7-8 वर्ष पहले जन्मदिन पार्टी पर उसने हथियार के साथ फोटो खिंचवाया था. जिसे सोशल मीडिया पर उसने अपलोड किया. इसी मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. दूसरा आरोपी आलोक सिंह उर्फ आलू थाना वैशाली नगर क्षेत्र का आदतन बदमाश है. जिसके खिलाफ मारपीट और जुएबाजी के केस दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details