छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा, कैसे गिरा ठेका मजदूर - प्लांट में फिर हुआ हादसा

भिलाई स्टील प्लांट में काम के दौरान ऊंचाई से गिरने पर मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं. हादसा प्लांट के सिंटरिंग नंबर तीन में हुआ जब मजदूर ऊंचाई पर चढ़कर काम कर रहा था. तभी अचानक वो नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि घायल मजदूर प्लेटफॉर्म के एंगल से ऊपर की ओर जा रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे जा गिरा.

accident in Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 5:42 PM IST

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के सिंटरिंग प्लांट नंबर तीन में काम के दौरान मजदूर जमीन पर गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें आई. प्लांट में शुरुआती मेडिकल ट्रीटमेंट देने के बाद मजदूर को बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद मजदूरों का कहना है कि घायल मजदूर पाइप लाइन के काम के लिए लोहे के एंगल वाली सीढ़ी से उपर जा रहा था. बैलेंस बिगड़ने के चलते वो सीधे जमीन पर आ गिरा. प्लांट के अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या मजदूर ने सेफ्टी बेल्ट लगाया था या नहीं.

प्लांट में गिरने से मजदूर घायल: सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती मजदूर को मल्टीपल फ्रैक्चर आए हैं. घायल मजदूर खुर्सीपारा का रहने वाला है और ठेका मजदूर के पद पर जीआर इंटरप्राइजेज कंपनी के लिए काम कर रहा था. हादसे को लेकर शुरुआती जानकारी बस इतनी है कि मजदूर पाइप लाइन पर काम के लिए ऊपर चढ़ रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वो तीन मंजिल की उंचाई से नीचे जा गिरा. नीचे गिरने से उसकी हड्डी टूट गई और वो बेहोश हो गया. साथी मजदूरों ने तुरंत ठेका मजदूर को आनन फानन में सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया.

हादसे की होगी जांच: भिलाई स्टील में आज हुए हादसे के बाद जहां मजदूरों में डर का माहौल है. प्लांट प्रबंधन की भी कोशिश है कि आने वाले दिनों में इस तरह के हादसों से बचा जा सके. हादसा कैसे हुआ ये तो जांच का विषय है लेकिन इतना तय है कि ऐसे हादसों से मजदूरों का डर और बढ़ता है.

भिलाई स्टील प्लांट में हादसे और दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. एक बार फिर इस हादसे ने भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

भिलाई स्टील प्लांट के स्टीम बॉयलर में लगी आग, लगातार दूसरे दिन हादसा
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन यादव, उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं
छत्तीसगढ़ में अब मंत्रिमंडल के लिए माथापच्ची, जानिए किन्हें मिल सकता है बड़ा पद ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details