दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के सिंटरिंग प्लांट नंबर तीन में काम के दौरान मजदूर जमीन पर गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें आई. प्लांट में शुरुआती मेडिकल ट्रीटमेंट देने के बाद मजदूर को बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद मजदूरों का कहना है कि घायल मजदूर पाइप लाइन के काम के लिए लोहे के एंगल वाली सीढ़ी से उपर जा रहा था. बैलेंस बिगड़ने के चलते वो सीधे जमीन पर आ गिरा. प्लांट के अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या मजदूर ने सेफ्टी बेल्ट लगाया था या नहीं.
प्लांट में गिरने से मजदूर घायल: सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती मजदूर को मल्टीपल फ्रैक्चर आए हैं. घायल मजदूर खुर्सीपारा का रहने वाला है और ठेका मजदूर के पद पर जीआर इंटरप्राइजेज कंपनी के लिए काम कर रहा था. हादसे को लेकर शुरुआती जानकारी बस इतनी है कि मजदूर पाइप लाइन पर काम के लिए ऊपर चढ़ रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वो तीन मंजिल की उंचाई से नीचे जा गिरा. नीचे गिरने से उसकी हड्डी टूट गई और वो बेहोश हो गया. साथी मजदूरों ने तुरंत ठेका मजदूर को आनन फानन में सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया.