छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमानत के लिए लगाई फर्जी ऋण पुस्तिका, मूल पन्ने को फाड़कर लगाई फोटोकॉपी - जिला सत्र न्यायालय

बोरी थाना क्षेत्र में फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए जमानत लेने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

A person put fake farmer book for bail in durg
जमानत के लिए लगाई फर्जी ऋण पुस्तिका

By

Published : Dec 3, 2019, 7:45 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:59 AM IST

दुर्ग:जिले के लिटिया गांव के बोरी थाना क्षेत्र में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जहां फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए जमानत लेने का प्रयास करने वाले आरोपी के खिलाफ सत्र न्यायालय के आदेश पर दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

आरोपी ने ऋण पुस्तिका के पन्नों में हेरा-फेरी कर, मूल प्रविष्टियों को हटाकर कूटरचना की है. आरोपी ने बीच के कुछ पन्ने फाड़कर उसमें दूसरा पन्ना लगाया था. इसपर पुलिस आरोपी के खिलाफ कर्रवाई कर रही है.

जमानत के लिए लगाई फर्जी ऋण पुस्तिका

ऋण पुस्तिका में लगाई फोटोकॉपी
आबकारी अधिनियम में अभियुक्त लल्ला ढीमर की ओर से जमानतदार नेमसिंह ने जमानत के लिए ऋण पुस्तिका पेश की थी. मूल ऋण पुस्तिका के अवलोकन में पाया गया कि ऋण पुस्तिका में छठवें पन्ने के बाद फोटो कापी कराकर नया पन्ना लगाया गया है. फोटो कॉपी वाले पन्ने पर नंबर नहीं था. इसी तरह आरोपी ने ऋण पुस्तिाका के 24 पन्ने के बाद भी फोटो कॉपी कराकर नया पन्ना लगाया था.

420 का मामला दर्ज
न्यायालय के सूचना पर दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details