दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार को जिले में 913 नए मरीज मिले हैं. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है. दुर्ग-भिलाई में संक्रमितों का जो आंकड़ा सामने आया है, उसने अब तक के सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हैरान करने वाले इस आंकड़े में कोरोना ने किसी को नहीं बख्शा. कोरोना ने बीएसपी कर्मी और सरकारी अधिकारी से लेकर नेता, जवान, बच्चे और बूढ़े सबको अपनी चपेट में ले लिया है।
दुर्ग जिले में रोज नए आंकड़े दर्ज हो रहे
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को दुर्ग जिले में सबसे अधिक 519 मरीज मिले थे. उसके बाद 23 मार्च 2021 को 690 संक्रमित मिले. वहीं 24 मार्च की बात की जाए तो यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़कर 793 हो गया. लेकिन, 25 मार्च को सबसे अधिक 913 संक्रमित मिले हैं.
कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस