दुर्ग: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रेदशभर में शनिवार से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. जिले में कुल 500 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा है. इसके लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं.
दुर्ग में पहला टीका जिला अस्पताल की डॉ. सुगम सावंत को लगाया गया है. वहीं बैकुंठधाम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मितानिन ट्रेनर रजनी साहू को वैक्सीन लगाई गई है. टीकाकरण के दौरान तमाम स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित नजार आए. इस दौरान ETV भारत ने रजनी साहू से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, आप भी टीका लगाएं. उन्होंने ये भी कहा कि टीका लगने के बाद ये न सोंचे कि हम कोरोना से जंग जीत गए हैं. टीका लगने के बाद भी सभी को सतर्कता बरतनी होगी.
पढ़ें:मिलिए छत्तीसगढ़ में कोरोना टीके का 'श्रीगणेश' करने वालों से