छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 50 संक्रमित - 50 prisoners of Durg Central Jail found Corona positive

दुर्ग जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना ने एक बार फिर से दुर्ग सेंट्रल जेल में दस्तक दी है. बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय जेल के 50 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं कोविड से बचाव को लेकर प्रशासन एहतियात बरत रहा है.

50 prisoners found corona positive in durg central jail
केंद्रीय जेल में कोरोना विस्फोट

By

Published : Sep 10, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:20 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं है. दुर्ग के केंद्रीय जेल में भी कोरोना लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि गुरुवार को दुर्ग के केंद्रीय जेल में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. इस बार केंद्रीय जेल के 50 कैदियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि इससे पहले भी 27 से ज्यादा कैदी और जेल के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जबकि कई कैदियों की जांच रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है.

दुर्ग केंद्रीय जेल के 50 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

जेल अधीक्षक योगेश क्षत्रीय ने बताया कि कोरोना मरीज मिलने के बाद से जेल अधिकारियों और कर्मचरियों ने भी एतिहायत के तौर पर सुरक्षा बरतनी शुरू कर दी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे जेल परिसर के अलावा कैदियों के बैरक और जेल को अंदर और बाहर सैनिटाइज करने के साथ ही कैदियों को कोरोना के बचाव के बारे में बताया जा रहा है. हालांकि अभी भी कई कैदियों का रिपोर्ट आना बाकी है. बता दें कि जेल के कई बैरक के कैदियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. लक्षण पाए जाने के बाद सभी का कोरोना टेस्ट कारया गया था. जांच में संक्रमण की पुष्टि की गई है.

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 52 हजार 932

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्रदेश में 2 हजार 564 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 52 हजार 932 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 28 हजार 41 मरीजों का इलाज जारी है. बुधवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 477 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं दुर्ग की बात की जाए तो जिले में अब तक 5 हजार 310 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 3 हजार 385 से ज्यादा अभी एक्टिव केस हैं. जबकि दुर्ग में कोरोना से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

पढ़ें:धमतरी: जिला जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 24 संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कुल 33 जेल हैं. वहीं जेल में संक्रमण के खतरों को ध्यान में रखते हुए तकरीबन 5 हजार से ज्यादा बंदियों को पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया था.

  • छत्तीसगढ़ की 33 जेलों से 5 हजार 342 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • दुर्ग जेल से 636 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • रायपुर सेंट्रल जेल से 975 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • बिलासपुर सेंट्रल जेल से 527 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • बलौदाबाजार उप जेल से 251 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • महासमुंद जेल से 382 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • राजनांदगांव से 207 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • जांजगीर से 246 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • रायगढ़ से 237 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • जगदलपुर से 199 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
  • अंबिकापुर से 187 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details