छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: बाइक चोरी के 21 मामलों का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार - दुर्ग बाइक चोर गिरफ्तार

पुलिस ने वाहन चोरी के 21 मामलों का खुलासा किया है, जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी भिलाई से बाइक चोरी कर उड़ीसा में जाकर बेच दिया करते थे.

बाइक चोरी के 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 12:03 AM IST

दुर्ग: जिले में लगातार वाहन चोरी से परेशान पुलिस ने अब चैन की सांस ली है. पुलिस ने वाहन चोरी के 21 मामलों का खुलासा किया है, जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी भिलाई से बाइक चोरी कर ओडिशा ले जाकर उसे बेच दिया करते थे.

बाइक चोरी के 7 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में आरोपी ललित नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि भिलाई के 5 आरोपी, उड़ीसा के साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 बाइक बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख बताई जा रही है. जिसमें कई चोरी के बाइक को उड़ीसा में बेचा गया है.

आरोपियों ने दुर्ग जिले के भिलाई नगर से 9, भिलाई भट्टी से 6 और नेवई से 6 चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं पकडे गए आरोपियों में ललित नायक, अजय नायक, डूनो छूरा, टूना सोना समेत तीन अपचारी लड़के शामिल हैं.

पढ़ें- रायपुर: अधिकारियों का नया कारनामा, मुर्दों को भी बांट दिए पेंशन !

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details