दुर्ग: जिले में लगातार वाहन चोरी से परेशान पुलिस ने अब चैन की सांस ली है. पुलिस ने वाहन चोरी के 21 मामलों का खुलासा किया है, जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी भिलाई से बाइक चोरी कर ओडिशा ले जाकर उसे बेच दिया करते थे.
इस मामले में आरोपी ललित नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि भिलाई के 5 आरोपी, उड़ीसा के साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 बाइक बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख बताई जा रही है. जिसमें कई चोरी के बाइक को उड़ीसा में बेचा गया है.