दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में कोरोना संक्रमण के मामले आने अब भी कम नहीं हुए हैं. मंगलवार को जिले में संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है और 7 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. दुर्ग जिले में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं और इसने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. कोरोना के सक्रिय मामलों की सूची में दुर्ग जिला राज्य में दूसरे पायदान पर है. ऐसे में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर तमाम हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं.
31 जुलाई के बाद 9 अगस्त को कोरोना से मौत
दुर्ग में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 131 है. इसी के साथ प्रदेश में दुर्ग जिला एक्टिव मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है. जबकि सबसे अधिक 144 एक्टिव मरीज बस्तर में हैं. हालांकि पिछले कई दिनों से जिले में संक्रमितों की संख्या कम हुई है. वहीं, 31 जुलाई के बाद से यहां किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन मंगलवार को जिले में संक्रमण से दो मौत होने और 7 नए मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है.