भिलाई: मुंबई-हावड़ा रेल रूट के भिलाई रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ. बताया जा रहा है कि भिलाई के रेलवे स्टेशन के आगे सिरसा गेट के पास यह हादसा हुआ. यहां निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के ठीक सामने मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रैक घुमावदार था और मालगाड़ी तेज स्पीड में थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. जब मालगाड़ी डीरेल हुई तो जोर की आवाज आई. जिससे आस पास के लोग घबरा गए.
अंडरब्रिज का चल रहा था काम
जिस समय यहां हादसा हुआ उस वक्त यहां अंडरब्रिज का काम चल रहा था. हादसे वाली जगह पर हाल ही में अप लाइन में मरम्मत के दौरान खुदाई की गई थी. गनीमत रही की यह घटना तीसरी लाइन पर हुई. इसलिए रेल सेवा पर उतना असर नहीं पड़ा, हलांकि दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा.