छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, दो घंटे तक रेल यातायात रहा बाधित

भिलाई रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे की वजह से मुंबई-हावड़ा रेल रूट पर यातायात प्रभावित हो गया. मौके पर रेल विभाग के अधिकारियों ने मरम्मत का काम शुरू कराया. जिसके बाद दो घंटे बाद सेवा बहाल हुई.

goods train derailed near Bhilai
पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डब्बे

By

Published : Nov 1, 2020, 10:01 PM IST

भिलाई: मुंबई-हावड़ा रेल रूट के भिलाई रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ. बताया जा रहा है कि भिलाई के रेलवे स्टेशन के आगे सिरसा गेट के पास यह हादसा हुआ. यहां निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के ठीक सामने मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रैक घुमावदार था और मालगाड़ी तेज स्पीड में थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. जब मालगाड़ी डीरेल हुई तो जोर की आवाज आई. जिससे आस पास के लोग घबरा गए.

अंडरब्रिज का चल रहा था काम

जिस समय यहां हादसा हुआ उस वक्त यहां अंडरब्रिज का काम चल रहा था. हादसे वाली जगह पर हाल ही में अप लाइन में मरम्मत के दौरान खुदाई की गई थी. गनीमत रही की यह घटना तीसरी लाइन पर हुई. इसलिए रेल सेवा पर उतना असर नहीं पड़ा, हलांकि दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा.

रायपुर: दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 सप्ताह और बढ़ाया गया

मौके पर पहुंचे रेल विभाग के अधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही रेल विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूचना के बाद घटना स्थल पर रेलवे के ओडीआरएम लोकेश वैष्णव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सहित रेल कर्मचारी पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरू कराया. मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से रेलवे ट्रैक, कंक्रीट स्लीपरों को भी नुकसान पहुंचा. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेपटरी हुई मालगाड़ी के कोच को पटरी पर वापस लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details