छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: शादी के खाने में कमी निकालने पर कर दी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार - पुलिस

कुरूद पुलिस ने चटौद गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी युवक रायपुर के तेलीबांधा के रहने वाले हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 29, 2019, 11:38 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 2:08 PM IST

धमतरी: कुरूद पुलिस ने चटौद गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी युवक रायपुर के तेलीबांधा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

शादी के खाने में कमी निकालने पर कर दी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

दरअसल बीते 26 अप्रैल को कुरूद थाना इलाके के चटौद गांव के पास नहर में युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. मृतक वेदप्रकाश साहू के शरीर पर चोट के निशान मिले थे जिसके चलते परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस ने शक के आधार पर फुंडहर तेलीबांधा, रायपुर के रहने वाले तीन युवक हितेश साहू, खोमेश निषाद और दीपक साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

मामूली बात पर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि मृतक वेदप्रकाश 23 अप्रैल को चटौद के ही रहने वाले तोषण साहू के बारात में शामिल होने फुंडहर तेलीबांधा गया था. इस दौरान खाने के कमी को लेकर आपत्ति जताने पर आरोपियों के साथ उसका विवाद हुआ था. इसके बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन इसके ठीक दूसरे दिन आरोपी किसी कार्यक्रम में शामिल होने मृतक के गांव चटौद आए थे. इस दौरान फिर से मृतक के साथ उनका विवाद हो गया.

हत्या कर शव को नहर में फेंका
इस बीच जब वेदप्रकाश मोबाइल पर बात करते हुए नहर की तरफ गया तब आरोपियों ने उसका पीछा किया और उसपर पत्थर से वार किया. इसके बाद आरोपियों ने वेद प्रकाश का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details