छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में जनहित के मुददे पर युवाओं का प्रदर्शन, प्रशासन के रवैये से नाराज - धमतरी में जागरूक युवा मंच

youth protest in Dhamtari धमतरी में जागरूक युवा मंच के बैनर तले युवाओं ने करीब 17 मांगों को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव किया. कलेक्टोरेट के बाहर करीब दो घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी युवा मेन गेट को घेर कर बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे. प्रशासन की ओर से प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए बुलाया गया, लेकिन युवा जिद पर अड़े रहे. हालांकि बाद में कुछ प्रतिनिधि कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां मांगों को लेकर कलेक्टर से उनकी कहासुनी हो गई.

youth protest in Dhamtari
धमतरी में जागरूक युवा मंच

By

Published : Sep 20, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 11:30 PM IST

धमतरी: जागरूक युवा मंच के नेतृत्व में शहर के युवाओं ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली (youth protest in Dhamtari). युवा नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे. वहां प्रदर्शन कर युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने खराब सड़कें, रेत का अवैध परिवहन, शिक्षण संस्थाओं की मांग, कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग समेत 17 मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला (youth protest in Dhamtari collectorate). युवाओं का कहना है कि शहर का विकास थम सा गया है. बड़े बड़े गड्डे और धूल धमतरी की पहचान बन गई है.(Dhamtari News)

धमतरी में जनहित के मुददे पर युवाओं का प्रदर्शन

युवाओं की मांगें: युवाओं ने प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखी हैं. उसमें राइस मिलों से निकलने वाले राखड़ पर रोक लगाने, सड़कों के सुधार, अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई, बायपास निर्माण में तेजी लाना, प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण, छात्रों के हित में इंजीनियरिंग कॉलेज, एलएलएम कोर्स, बीएड, डीएडकी सुविधा बढ़ाने, गंगरेल बांध में पयर्टकों के लिए सुविधाओं का विस्तार सहित अवैध वसूली पर लगाम लगाने की मांग, शहर के ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने, मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर खोलने, जिला अस्पताल की जर्जर स्थिति सुधारने, अस्पताल में 24 घंटे ब्लड उपलब्धता, सर्व सुविधायुक्त खेल परिसर, सदर चौड़ीकरण, नशीली दवाइयों पर रोक लगाने सहित अन्य मांगें शामिल है.

ये भी पढ़ें:14 सूत्रीय मांगों को लेकर धमतरी में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने निकाली मशाल रैली

15 दिन का अल्टीमेटम: इधर बढ़ते विवाद और कहासुनी के बीच धमतरी कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को साफ कह दिया कि हम आपके साथ प्रश्नोत्तरी करने के लिए नहीं हैं. वह ज्ञापन लेकर चले गए. कलेक्टर के इस रूखे रवैये से आंदोलनकारी और नाराज हो गए. जागरूक मंच ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. मांगें पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details