छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबाड़ से जुगाड़: धमतरी के 9वीं पास युवक ने बनाई बाइक, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

धमतरी में मात्र 9वीं कक्षा तक पढ़े हुए एक युवक ने अपनी पसंद की बाइक तैयार की है. बाइक में अलग-अलग 5 बाइकों के पुर्जों का उपयोग किया गया है. क्षेत्र में उनके बाइक की चर्चा है. युवक इस तरह की और बाइक बनाना चाहता है.

youth made bike from waste material
9वीं पास युवक ने बनाई बाइक

By

Published : Dec 22, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 10:09 PM IST

धमतरी:कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इस कथन को धमतरी के एक युवक ने सच कर दिखाया है. उसने अपने हुनर और जुनून के जरिए कबाड़ के जुगाड़ से अपनी मनपसंद बाइक बनाई है. युवक का नाम सैय्यद सैफ है. उसने 5 पुरानी बाइक के छोटे-छोटे पार्ट्स के जरिए एक बाइक बनाई है.

9वीं पास युवक ने बनाई बाइक

यह कमाल कर दिखाने वाले सैय्यद सैफ के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है, बल्कि सैय्यद सैफ ने काफी छोटी उमर में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने 9वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. सैफ अपने परिवार के साथ धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के सिंगपुर गांव में रहते हैं. सैफ के पिता साइकल बनाने का काम करते थे. जिसके बाद धीरे-धीरे उनके पिता ने बाइक सुधारने का काम शुरू किया. उनके पिता ने भी यह खुद से सिखा. सैफ को यह कमाल कर दिखाने की प्रेरणा अपने पिता से मिली है.

पढ़ें:कोरिया: स्व सहायता समूह की महिलाओं ने किया कमाल, गोबर के दीये बनाकर हुई मालामाल

पिता के साथ करने लगे काम

सैफ का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. लिहाजा उन्होंने 9वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने पिता का साथ देने का मन बनाया. पिता से उन्होंने मैकेनिक का काम सिखा. और दुकान में पिता का साथ देने लगे. अब सैफ बाइक बनाना सीख चुके हैं. इस काम में वह मास्टर हो गए हैं.

पढ़ें:कबाड़ से जुगाड़: जगदलपुर के युवक ने बनाया ऑटोमैटिक सैनिटाइजिंग मशीन

बाइक के सभी दिवाने

सैफ ने 5 गाड़ियों के पुर्जों से अपनी बाइक तैयार की है. क्षेत्र के लोग इस बाइक के दिवाने हैं. सैफ ने बताया कि कई लोगों ने इस बाइक को खरीदने की इच्छा जताई है. सैफ ने अपनी बाइक में सुजुकी का इंजन, यामाहा की बॉडी, स्कूटर के चक्के लगाए हैं. जो इसे सबसे अलग और आकर्षक बनाता है. सैफ इस तरह की और बाइक बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि बाइक तैयार करने के लिए उन्होंने किसी की मदद नहीं ली. बस ठान लिया और बाइक तैयार कर ली.

Last Updated : Dec 22, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details