धमतरी:कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इस कथन को धमतरी के एक युवक ने सच कर दिखाया है. उसने अपने हुनर और जुनून के जरिए कबाड़ के जुगाड़ से अपनी मनपसंद बाइक बनाई है. युवक का नाम सैय्यद सैफ है. उसने 5 पुरानी बाइक के छोटे-छोटे पार्ट्स के जरिए एक बाइक बनाई है.
यह कमाल कर दिखाने वाले सैय्यद सैफ के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है, बल्कि सैय्यद सैफ ने काफी छोटी उमर में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने 9वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. सैफ अपने परिवार के साथ धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के सिंगपुर गांव में रहते हैं. सैफ के पिता साइकल बनाने का काम करते थे. जिसके बाद धीरे-धीरे उनके पिता ने बाइक सुधारने का काम शुरू किया. उनके पिता ने भी यह खुद से सिखा. सैफ को यह कमाल कर दिखाने की प्रेरणा अपने पिता से मिली है.
पढ़ें:कोरिया: स्व सहायता समूह की महिलाओं ने किया कमाल, गोबर के दीये बनाकर हुई मालामाल
पिता के साथ करने लगे काम