छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला पंच की ऑपरेशन के बाद मौत, परिजन ने लगाए गंभीर आरोप - women died

धमतरी के निजी अस्पताल में महिला पंच की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

नसबंदी ऑपरेशन के बाद हुई महिला की मौत

By

Published : Oct 16, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:35 PM IST

धमतरी: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गंगरेल ग्राम पंचायत की महिला पंच नेमेश्वरी ढीमर की मौत हो गई. नमेश्वरी 14 अक्टूबर को धमतरी हॉस्पिटल में नसबंदी करवाने गई थी, जहां डॉक्टरों ने छोटी सी सर्जरी में ही 4 घंटे बिता दिए.
अचानक निजी अस्पताल ने महिला की हालत गंभीर बताकर उसे रायपुर रेफर कर दिया.रायपुर पहुंचने के बाद वहां के अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ ही देर बाद नेमेश्वरी कि मौत हो गई.

नसबंदी ऑपरेशन के बाद हुई महिला की मौत

मृतिका के परिजन उसकी मौते के पीछे सीधे तौर पर निजी अस्पताल की लापरवाही मान रहे हैं. जबकि निजी अस्पताल खुद को पाक साफ बताने की कोशिश कर रहा है.


मृतिका के परिजन ने इस मामले में निजी अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में शिकायत की है. मामले में CMHO ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details