धमतरी: सिहावा के बेलरगांव में शुक्रवार को एक महिला की बंद कमरे में अधजली लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतका का नाम बसंती प्रजापति है, गुरुवार की रात मृतका के दोनों बच्चे अपने दादा के घर सोने चले गए थे. वह घर पर अकेली थी.
धमतरी में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी
सिहावा के बेलरगांव में एक महिला की कमरे में अधजली लाश मिली है. इस मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है.
महिला की मिली अधजली लाश
सुबह जब बच्चे वापस लौटे और दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इस बीच कमरे के भीतर से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया, तब कुछ लोगों ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई.
कमरे के भीतर बसंती की अधजली लाश पड़ी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं फॉरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.
Last Updated : Dec 6, 2019, 10:59 PM IST