छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: लड़की ने छड़ी और चप्पल से उतारा 'आशिकी' का भूत - छेड़छाड़ करने वाले युवक की पिटाई

नए साल पर पूजा कर मंदिर से लौट रही युवती से छेड़खानी करना एक युवक को भारी पड़ गया. सड़क छाप मजनूं को युवती ने मौके पर ही इश्क का भूत उतार दिया. छेड़खानी से परेशान युवती ने युवक को चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.

girl beat an eve teaser on road
युवक कि सैंडल से पिटाई

By

Published : Jan 2, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 5:11 PM IST

धमतरी: एक मनचले युवक को युवती से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. सिहावा थाना क्षेत्र के सोनामगर गांव में एक युवती ने छेड़खानी करने वाले युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की है. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे परेशान कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

लड़की ने छड़ी और चप्पल से उतारा 'आशिकी' का भूत

युवती नए साल की पूजा करने अपने दोस्त के साथ मंदिर गई थी. मंदिर से वापस घर आने के दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक ने पहले तो युवतियों से बदसलूकी की और बाद में उनका रास्ता रोकने लगा. युवक की बदतमीजी ने परेशान होकर युवती ने उसकी सैंडल से उसकी पिटाई कर दी. युवती की शिकायत पर आसपास मौजूद लोगों ने भी युवक की पीटा.

पढ़ें: युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस

शिकायत पर होगी कार्रवाई

धमतरी एसपी बीपी राजभानु ने कहा कि युवती ने मनचले युवक को सबक सिखाकर अच्छा काम किया है. युवती अगर शिकायत करती है तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 2, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details