धमतरी:सरकार लाखों रुपए खर्च करके स्वच्छ जल मुहैया कराने के बड़े-बड़े वादे कर रही है, तो वहीं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद भी जिम्मेदार लोग समस्या को सुलझा नहीं पा रहे हैं. मगरलोड नगर पंचायत में लाखों रुपए खर्च करके वाटर एटीएम मशीन लगाई गई है. जो वर्तमान में कबाड़ में तब्दील होती दिखाई दे रही है.
वाटर एटीएम में पैसा डालने के बाद भी इससे बूंद भर पानी नहीं निकलता है. ये मशीन अब सिर्फ शो-पीस बनकर रह गई है. जिस जगह पर यह मशीन लगाई गई है. वह नगर पंचायत कार्यालय के पास है. साथ ही इस जगह पर बस स्टैंड और बाजार भी हैं. इस जगह को शहर का हदय स्थल कहा जाता है. लोग अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए वाटर एटीएम का सहारा लेते हैं. लेकिन मशीन खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
25 से 28 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, चंद्रशेखर गंगराड़े ने दी जानकारी