छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: रमसगरी तालाब में बनी थी 80 लाख की दीवार, डेढ़ साल में धराशायी

धमतरी नगर निगम के रमसगरी तालाब के चारों तरफ दीवार बनाई गई थी, जो महज डेढ़ साल में टूटकर बिखर गई है. हैरत की बात है कि दीवार का निर्माण 80 लाख रुपये की लागत से कराया गया था, लेकिन लापरवाही के कारण धराशायी हो गया है. अब स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.

wall-built-at-a-cost-of-80-lakhs-in-ramsagri-pond-was-broken-due-to-corruption-in-dhamtari
धमतरी में 80 लाख दीवार टूट गई

By

Published : Nov 28, 2020, 9:19 PM IST

धमतरी: नगर निगम ने करीब डेढ़ साल पहले शहर के रमसगरी तालाब में बने पथवे को मजबूती देने के लिए लाखों रुपये की लागत से दीवार बनाई थी, जो अब भ्रष्टाचार के कारण धराशाही हो गई है. वहीं स्थानीय लोग इसके निर्माण में भष्ट्राचार होने का आरोप लगा रहे हैं, तो महापौर जांच की बात कह रहे हैं.

धमतरी में 80 लाख दीवार टूट गई

रमसगरी तालाब में 80 लाख की लागत से चारों ओर दीवार बनाई गई थी, जो बारिश के दिनो में तालाब में पानी भरने की वजह से करीब 100 मीटर दीवार गिर गया. ऐसे में पथवे के भी टूटने का डर है, जिससे हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता.

80 लाख की दीवार डेढ़ साल में धराशायी

पढ़ें: 2 महीने पहले बनी गैबियन वॉल पहली बरसात में धराशायी, किसान परेशान

अधिकारी और ठेकेदारों ने की भष्ट्राचार !

स्थानीय लोगों की माने तो दीवार निर्माण के दौरान गुणवत्ता को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं इसके निर्माण में अधिकारी और ठेकेदारों ने भष्ट्राचार किया है, जिसके कारण निर्माण के कुछ साल में ही दीवार गिर गया.

रमसगरी तालाब

लापरवाही के कारण हादसे का खतरा
बता दें कि शहर में 4 मुख्य गार्डन है. जहां लोग सुबह शाम अपनी सेहत बनाने के अलावा समय बिताने इनका रुख अपनाते हैं. अब ऐसे में किसी भी बड़े हादसे हो सकते हैं. इसके लिए संबंधित जिम्मेदार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. बहरहाल, निगम के महापौर अब दीवार की मरम्मत कराने और निर्माण को लेकर जांच कराने की बात कह रहे हैं.

रमसगरी तालाब में 80 लाख की दीवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details