धमतरी: महानदी से दिनदहाड़े अवैध रूप से रेत का परिवहन करा रहे रेत माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. गुस्साए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खनिज विभाग से की. हालांकि अफसरों के पहुंचने तक महानदी से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज महकमे ने अज्ञात ट्रैक्टरों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही सबंधित ठेकेदार को नोटिस दिए जाने की तैयारी है.
सोमवार को धमतरी जिले के खरेंगा गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण खदान में इकट्ठा हो गए. उन्होंने ट्रैक्टर से रेत चोरी कर रहे है लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी पहुंचते तब तक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने बताया कि 15 जून से रेत खनन पर शासन ने रोक लगा दिया है. लेकिन इसके बाद भी कुछ रेत माफिया डंपिंग के नाम पर रेत की चोरी करा रहे हैं. हर रोज रात के अंधेरे में बड़ी गाड़ियों में रेत भरकर बाहर सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा अब दिन के उजाले में भी ट्रैक्टरों के जरिए रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इसको लेकर गांव में भी विवाद की स्थिति की निर्मित हो रही है.
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन, आप कार्यकर्ताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ