धमतरी: मकेश्वर वार्ड के लोग 1990 से नजूल भूमि पर मकान बनाकर रह रहे हैं. यहां 150 से अधिक परिवार रह रहे हैं. जो बीते कई वर्षों से जमीन के पट्टे की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को कई बार शासन के सामने रखने के बावजूद, इनकी मांग पर शासन ने अब तक कोई पहल अब तक नहीं की है, जिससे नाराज वार्ड के लोगों ने नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का मन बना लिया है.
दरअसल, मकेश्वर वार्ड में रह रहे लोग करीब 30 साल बिजली, पानी, घर का बिल और टैक्स सरकार को दे रहे हैं. इसके अलावा बीते 14-15 साल से ये लोग पट्टे की मांग कर रहे हैं. इसके लिए ये लोग कलेक्टर, नजूल अधिकारी, एसडीएम से कई बार गुहार लगा चुके हैं.
डर में जीवन
वार्ड के लोगों का कहना है कि, उन्हें घर के जमीन का पट्टा मिलना चाहिए. पट्टा न होने से उन्हें हमेशा जमीन से बेदखल होने का डर लगा रहता है. कुछ वर्ष पहले सरकार ने उनके घरों को तुड़वा दिया था. जिससे अब भी यह डर लोगों में बना हुआ है.