धमतरीःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में नगर निगम(Municipal corporation) की सामान्य सभा की बैठक(General meeting) के बीच जोरदार हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्षदों (opposition councilors) ने हंगामा मचाया. हंगामें के बीच कांग्रेस(Congress) -भाजपा (BJP) में एजेंडों को लेकर खींचतान हुई. बता दें कि 12 एजेंडों पर सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी. हालांकि भवन निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.
धमतरी में नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के दौरान हंगामा - भाजपा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में नगर निगम (Municipal corporation) की सामान्य सभा की बैठक (General meeting) के बीच जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्षी पार्षदों (opposition councilors) ने जमीन पर बैठ कर विरोध किया.
सामान्य सभा की बैठक के दौरान हंगामा
जमीन पर बैठ विपक्षी ने किया हंगामा
वहीं, हंगामें के बीच विपक्षी पार्षद जमीन पर बैठ गये. बता दें कि कांग्रेस- भाजपा में एजेंडों को लेकर खींचतान के दौरान ये हंगामा शुरु हुआ. साथ ही भवन निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. इतना ही नहीं सभा हाल में विपक्षी पार्षद जमीन पर बैठ कर विरोध करने लगे.