छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के दौरान हंगामा - भाजपा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में नगर निगम (Municipal corporation) की सामान्य सभा की बैठक (General meeting) के बीच जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्षी पार्षदों (opposition councilors) ने जमीन पर बैठ कर विरोध किया.

Uproar during the general meeting
सामान्य सभा की बैठक के दौरान हंगामा

By

Published : Oct 28, 2021, 1:34 PM IST

धमतरीःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में नगर निगम(Municipal corporation) की सामान्य सभा की बैठक(General meeting) के बीच जोरदार हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्षदों (opposition councilors) ने हंगामा मचाया. हंगामें के बीच कांग्रेस(Congress) -भाजपा (BJP) में एजेंडों को लेकर खींचतान हुई. बता दें कि 12 एजेंडों पर सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी. हालांकि भवन निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.

बैठक के दौरान हंगामा

धमतरी में गड्ढे पर सियासत, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

जमीन पर बैठ विपक्षी ने किया हंगामा

वहीं, हंगामें के बीच विपक्षी पार्षद जमीन पर बैठ गये. बता दें कि कांग्रेस- भाजपा में एजेंडों को लेकर खींचतान के दौरान ये हंगामा शुरु हुआ. साथ ही भवन निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. इतना ही नहीं सभा हाल में विपक्षी पार्षद जमीन पर बैठ कर विरोध करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details