धमतरी: पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी गई सोने की अंगूठी बरामद की है. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. मामले में 2 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में केरेगांव थाना पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है.
11 अंगूठी चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरेल में पीड़ित मनोज कुमार जैन की कलश ज्वैलर्स कुकरेल में स्थित है. उनकी ज्वैलरी शॉप में 5 अगस्त 2021 को दो अज्ञात आरोपी सोने चांदी के गहने दिखाने और बातों में उलझाकर एक डिब्बे में भरी सोने की 11 अंगुठी वजन 26 ग्राम कीमत लगभग 1 लाख 24 हजार रूपये (डिब्बा सहित) अपने जेब में डालकर दुकान से निकल गये.
बाद में दुकानदार को डिब्बा नहीं दिखाई दिया, जिसे उन्हीं दोनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ले जाने का संदेह हुआ. तब ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा. जिसमें सोने की अंगूठियां से भरा डिब्बा आरोपियों द्वारा रखते दिखाई दिया. पीड़ित द्वारा थाना केरेगांव में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले की जांच के निर्देश दिए. थाना प्रभारी केरेगांव और सायबर प्रभारी द्वारा मुखबिर सूचना पर साक्ष्य के आधार पर उड़ीसा के रहने वाले सादिक उर्फ हसन खान और वसीम अली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. दोनों ने पुलिस को बताया कि सुनियोजित ढंग से बातों में उलझाकर कलश ज्वैलर्स कुकरेल में सोने की 11 अंगूठियां चोरी की थी.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी अंगूठी शत प्रतिशत बरामद की गई है. आरोपी सादिक अली उर्फ हसन से 6 सोने की अंगूठियां और आरोपी वसीम खान से पांच सोने की अंगूठियां, कुल 11 नग सोने की अंगूठियां बरामद की है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है.